चूरु. जिला मुख्यालय पर नशे में लड़खड़ाती खाकी वर्दी पहने एक पुलिस वाला नजर आया .नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल ने खाकी को शर्मशार किया . पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नशे में झूम रहा था. लोगों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस नशेड़ी पुलिसकर्मी को लेकर पहुंची. जिसके बाद उसका अस्पताल में मेडिकल करवाया गया.
अपराधियों को पस्त करने वाली खाकी अब नशे में मस्त रहने लगी है. जिला मुख्यालय पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नशे में चूर था. उसे यह होश तक नहीं था कि वह लोगों के लिए तमाशा बन गया है. बहुत देर तक झूमते इस पुलिसकर्मी की शिकायत जब कोतवाली थाने में की गई, तब कोतवाली थाना पुलिस ने नशे में झूमते पुलिसकर्मी को काबू में किया. बाद में पुलिस ने राजकीय भरतिया अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया.