राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, नियमों का उल्लंघन करने पर हो रही कार्रवाई

देश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. चूरू में भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए अब प्रशासन ने लोगों पर कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है. पुलिस ने बिना मास्क के घूमते हुए लोगों के चालान काटे और लोगों को बेवजह बाहर घूमने पर समझाइश भी की.

rajasthan news, चूरू न्यूज
नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस कर रही कार्रवाई

By

Published : Jul 26, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 2:03 PM IST

चूरू.देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर सरकार की भी चिंताएं बढ़ रही है. वहीं, चरू में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसके कारण अब प्रशासन ने लोगों को समझाने के लिए सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है.

नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस कर रही कार्रवाई

जिले के तारानगर उपखण्ड के भालेरी थाना में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशन पर एएसआई विजेंद्र शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने बिना मास्क के घूमते लोगों के चालान काटे और लोगों को बेवजह बाहर घूमने पर समझाइस की. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की ओर से उठाए गए इस कदम को सराहना मिल रही है.

पढ़ें-चूरूः मृत्यु भोज में शामिल 27 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 1 अन्य भी संक्रमित

एएसआई विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सामाजिक दूरी, बिना मास्क और यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर सख्ती से चालान काटे जा रहे हैं. किसी भी संगठित अपराध की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक और थानाधिकारी के निर्देशन में अभियान स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details