राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पुलिस ने पैदल मार्च कर आमजन को दिया भयमुक्त रहने का संदेश

बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय पर एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च निकाला. मार्च का मकसद था आमलोगो में विश्वास जगाना और अपराधियों में डर का संदेश देना. एसपी तेजस्वनी गौतम ने सभी थानों के थानाधिकारी से कहा कि रोज अपने-अपने इलाको में वाहनों से नही पैदल गस्त करें.

march on foot, Fear free public, churu police

By

Published : Aug 8, 2019, 5:11 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय ने एक अनोखी पहल की है. लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय पर एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च निकाला. मार्च का मकसद था आम लोगों में विश्वास जगाना और अपराधियों में डर का संदेश देना. पैदल मार्च कोतवाली थाने से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रेलवे स्टेशन तक निकाला गया.

इस पैदल मार्च में आरएसी और चार थानों के पुलिस जवान शामिल थे. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, डीएसपी सुखविंदर पॉल पैदल मार्च में मौजूद रहे. इस मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने जिले भर के पुलिस थानों को पैदल गस्त के बाद नाकाबंदी के भी निर्देश दिए हैं.

चूरू में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

यह भी पढ़े: लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने पाक PM को चेताया, दी प्रोक्सीवार से बाज आने की नसीहत

एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि वाहनों से गश्त के दौरान आमजन से अच्छी तरह मुलाकात नहीं हो पाती है लेकिन पैदल गस्त करने से पुलिस के जवानों का आमजन के साथ जुड़ाव होगा और कहीं पर अगर संदिग्ध गतिविधि दिखी तो संदिग्धों के खिलाफ भी तुरंत कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रोजाना थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के सभी थानों में गस्त शाम को की जाएगी जिसके बाद नाकाबंदी कर करवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details