चूरू. जिला मुख्यालय ने एक अनोखी पहल की है. लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय पर एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च निकाला. मार्च का मकसद था आम लोगों में विश्वास जगाना और अपराधियों में डर का संदेश देना. पैदल मार्च कोतवाली थाने से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रेलवे स्टेशन तक निकाला गया.
इस पैदल मार्च में आरएसी और चार थानों के पुलिस जवान शामिल थे. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, डीएसपी सुखविंदर पॉल पैदल मार्च में मौजूद रहे. इस मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने जिले भर के पुलिस थानों को पैदल गस्त के बाद नाकाबंदी के भी निर्देश दिए हैं.