राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - Lone thugs arrested in Churu

चूरू में लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ग्रामीण इलाकों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लाखों की नगदी जब्त की है.

चूरू न्यूज, police arrested a thug In Churu, चूरू में लोन ठग गिरफ्तार
लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2020, 10:28 PM IST

चूरू.कोतवाली थाना पुलिस को ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शातिर ठग गिरोह के ऐसे सरगना को गिरफ्तार किया है.

लोन देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

ये लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि दो दिनों से यह शातिर गैंग जिले के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय थे. कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में आए साहिल उर्फ प्रहलाद और कृष्णलाल के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 4 हजार 500 रुपए की राशि भी जब्त की है.

ये पढ़ेंः धौलपुरः बजरी माफिया ने खेत मालिक पर की फायरिंग, घायल

कोतवाली थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि गैंग का सरगना साहिल उर्फ प्रहलाद नायक निकटवर्ती झुंझुनू जिले में किसी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था. जहां उसने फाइनेंस कंपनी की बारीकियों को सीखा और एक फर्जी कंपनी बनाकर जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक फर्जी दफ्तर भी खोल लिया. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ग्रामीण तबको के लोगों को 70 हजार रुपए लोन देने का झांसा देकर उनसे फाइल चार्ज की एवज में 5 हजार 130 रुपए की राशि वसूलने का कार्य करने लगा.

ये पढ़ेंःचूरू: पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादन ने लगाई बालाजी के धोक

कोतवाली थाना पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने जिले के कड़वासर, लालासर और आसपास के गांव के करीब 26 लोगों को अपना निशाना बनाया है. गिरोह का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब कथित कंपनी के दफ्तर में लोन लेने वालों लोगों का जमावड़ा लग गया और लोन पहले पाने के चक्कर में वहां विवाद हो गया.

सूचना के बाद मौके पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कथित कंपनी के दफ्तर से भागने का प्रयास कर रहे 2 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. शक होने पर पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो इस ठगी की वारदात का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details