राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिना हेलमेट बाइक सवार को रोकना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर चढ़ाई बाइक - Churu Traffic Police News

शहर में बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे बाइक सवारों को रोकना अब चूरू पुलिस के लिए किसी खतरे से कम नही है. बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक सवार ने पुलिसकर्मी पर ही बाइक चढ़ा दी. हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Churu Traffic Police News, चूरू यातायात पुलिस न्यूज

By

Published : Sep 15, 2019, 11:23 PM IST

चूरू. शहर में बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे बाइक सवारों को रोकना अब पुलिस के लिए किसी खतरे से कम नही है. बता दें कि जिला मुख्यालय पर यह दूसरी घटना है जब वाहन चेकिंग के दौरान किसी बाइक सवार की ओर से डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाया गया है.

बिना हेलमेट बाइक सवार को रोकना पुलिस को पड़ा भारी

जानकारी के अनुसार रविवार को हुई इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब यातायात पुलिसकर्मी सुखराम अपने सहकर्मियों के साथ अग्रसेन नगर फाटक के पास वाहन चेकिंग कर रहा था. बता दें कि तभी वहां बिना हेलमेट युवक बाइक से जा रहा था जिसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने चालान से बचने के लिए बाइक को तेज दौड़ाते हुए बाइक सुखराम पर चढ़ा दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पुलिसकर्मी का पैर कई जगह से टूट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया.

पढ़ें- धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या...मामला दर्ज

वहीं वहां तैनात सहकर्मियों ने सुखराम को तुरंत राजकीय भारतीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है. बता दें कि आरोपी युवक गांव ऊंटवालिया का संदीप कुमार है. पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details