राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया भयमुक्त मतदान का संदेश - पुलिस का फ्लैग मार्च

चूरू नगर परिषद चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस व आरएसी के जवानों ने मंगलवार को कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया. सीओ सिटी सुखविंदर पाल के नेतृत्व में पुलिस और आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.

Police Flag March, चूरू न्यूज

By

Published : Nov 12, 2019, 11:22 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर नगर परिषद चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस व आरएसी के जवानों ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया. सीओ सिटी सुखविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया भयमुक्त मतदान का संदेश

फ्लैग मार्च कोतवाली पुलिस थाने से होकर निकला, जो शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों से होते हुए लोहिया महाविद्यालय तक निकाला गया. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और शांति के लिए मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर के एक हिस्से में विकास नहीं होने से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में गुस्सा

निकाय चुनावों के मद्देनजर निकाले गए इस फ्लैग मार्च में सीओ सिटी सुखविंदर पाल, महिला थानाधिकारी राजेश, सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल, कोतवाली थानाधिकारी नरेश गेरा, दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई सहित यातायात प्रभारी राय सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details