चूरू. जिले के सरदारशहर में बंदूक के दम पर गोल्ड लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. जहां कच्चा बस स्टैंड के पास बुलेट बाइक पर सवार तीन जनों ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति से बंदूक की दम पर 16 लाख रुपए के सोने की लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए.
पीड़ित ने बंदूक के दम पर गोल्ड लूट की सूचना सरदारशहर पुलिस को दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. जिसके बाद महज 3 घंटे में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बंदूक की दम पर 16 लाख के गोल्ड की लूट चूरू एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी थी. जिसके बाद महज 3 घंटे में पुलिस ने सरदारशहर निवासी मोहित सोनी, श्री डूंगरगढ़ निवासी मोहनलाल और जेतासर निवासी बाबूलाल को सोने व रिवॉल्वर सहित अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-बूंदी में शराबी पिता ने किया अपनी ही नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म
बता दें कि पीड़ित विनोद कुमार प्रजापत कोरियर का काम करता है. सुबह 5 बजे दिल्ली से आने वाली बस से 16 लाख रुपए की रकम का सोना बस से लेने के लिए गया था. जिसके बाद वह पार्सल लेकर स्कूटी पर सवार होकर कोरियर कंपनी जा रहा था. इसी बीच बुलेट बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने बंदूक की दम पर पार्सल छीन कर फरार हो गए. वहीं वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.