राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की अवैध शराब पकड़ी - चूरू अवैध शराब न्यूज

चूरू के सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार रात को गश्त के दौरान आबकारी पुलिस ने एक ट्रक से 25 लाख की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Illegal Liquor in Churu, चूरू न्यूज

By

Published : Nov 2, 2019, 7:05 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग सख्त नजर आ रहा है. सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान शोभासर टोल नाके के पास एक ट्रक से अवैध शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.

आबकारी पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की शराब

आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना पर शोभासर टोल नाके पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान ट्रक नं. आरजे.04 जीबी 8113 को रूकवा कर उसकी तलाशी ली, तो उसमें पशु आहार (चावल की भुसी/छिलके) के कट्टों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही 425 कार्टूनों में 5100 बोतल अवैध शराब बरामद हुई.

पढ़ें- टॉप 25 वांछित अपराधियों में शामिल बदमाश पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

पकड़ी गई शराब चण्डीगढ़ बिक्री की है. आबकारी पुलिस ने ट्रक चालक भजनलाल विश्नोई निवासी भीमगुड़ा जिला जालौर व खलासी नरेश विश्नोई निवासी छुराचंद जिला जालौर को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक ड्राइवर के पास अम्बाला के नारायणगढ़ रोड से जोधपुर तक की एक फर्जी बिल्टी भी मिली है. कार्रवाई करने वाली टीम में जमादार लीलाधर, जमादार राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल भंवरसिंह, प्रेमप्रकाश व लालाराम शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details