सुजानगढ़ (चूरू).जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग सख्त नजर आ रहा है. सुजानगढ़ आबकारी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान शोभासर टोल नाके के पास एक ट्रक से अवैध शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.
आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना पर शोभासर टोल नाके पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान ट्रक नं. आरजे.04 जीबी 8113 को रूकवा कर उसकी तलाशी ली, तो उसमें पशु आहार (चावल की भुसी/छिलके) के कट्टों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही 425 कार्टूनों में 5100 बोतल अवैध शराब बरामद हुई.