राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: लॉकडाउन के दौरान दिखा पुलिस का नरम रुख, लोगों को दी जा रही घर में रहने की हिदायत

चूरू में लॉकडाउन को लेकर क्यूआरटी टीम और लेडी पेट्रोलिंग टीम सड़कों पर दिखाई दी. इस दौरान पुलिस ने अपने घरों से बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी. इसके साथ ही टीम ने सभी वार्डों का जायजा लिया जहां लॉकडाउन के चलते लोग सड़कों पर घूम रहे हैं.

rajasthan news, चूरू की खबर
लॉक डाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरी पुलिस

By

Published : Mar 29, 2020, 7:21 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय चूरू पर रविवार को चूरू पुलिस सख्ती के मूड में नजर आई. यहां लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए एक साथ सड़कों पर उतरी तीन थानों की पुलिस और क्यूआरटी टीम और लेडी पेट्रोलिंग टीम ने शहर के उन सभी वार्डों में पैदल मार्च किया जहां पर लॉकडाउन के दौरान भी लोग सड़कों पर आ जा रहे हैं और घरों के बाहर बैठे हैं.

लॉक डाउन का पालन करवाने सड़कों पर उतरी पुलिस

एक साथ सड़कों पर उतरी पुलिस की टीमों ने बेवजह और लापरवाही बरतने वाले उन तमाम लोगों को सख्त हिदायत दी कि अगर लॉकडाउन की पालना नहीं की गई तो पुलिस की ओर से सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी.

सख्ती के साथ ही इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया. बिना मास्क अपनी मां के साथ जा रहे मासूम को पुलिस ने मास्क पहनाया. इससे पहले सीओ ऑफिस से रवाना होने से पहले पुलिस के जवानों ने लाठियों को भी सैनिटाइज किया. इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन के समय अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों के चालान काटने और बाइक सीज करने की कार्रवाई की. वहीं इस दौरान पुलिस को देख गली मोहल्लों में कई लोग भागकर अपने घरों में छिपते नजर आए.

पढ़ें-BJP जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी भोजन सामग्री के पैकेट, नेता प्रतिपक्ष ने राहत सामग्री की रवाना

डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी का बचाव ही उपाय है. लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक और बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग खुद के साथ-साथ अपने परिजनों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं. चूरू डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में सीओ ऑफिस से रवाना हुआ. ये पुलिस का मार्च भर्तियां रोड़, मदीना मस्जिद, सुभाष चौक, सफेद घण्टाघर, सब्जी मंडी, गढ़ चौराहे होते हुए आलोक सिनेमा हॉल तक निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details