राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: नाकाबंदी के दौरान केंटर से 1 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

सादुलपुर में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक केंटर से एक क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले मे कैंटर को जब्त कर लिया है.

Churu latest Hindi news,  Truck overturns in Kalwar
2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2021, 1:29 AM IST

सादुलपुर (चूरू). पुलिस ने सोमवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक केंटर से एक क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस रात को सादुलपुर-हिसार सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी.

2 आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान हिसार की ओर से एक केंटर आते दिखाई दिया. जब पुलिस ने केंटर को रोकने का इशारा किया तो केंटर चालक केंटर लेकर भागने लगा. लेकिन लुदी गांव के पास पुलिस ने केंटर का पीछा कर पकड़ लिया. जब पुलिस ने केंटर की तलाशी ली तो उस में एलुमिनियम और रबड़ का सामान भरा था. पास में ही चार कट्टों में डोडा पोस्त भरा था. पुलिस ने मौके पर ही केंटर को जब्त कर आरोपी देवानंद निवासी लुधियाना पंजाब और रवि कुमार को गिरफ्तार किया है.

ट्रक का पिछला टायर फटने की वजह बीच रोड पर पलटा

कालवाड़ थाना क्षेत्र के चम्पापुरा के पास मंगलवार को सरस डेयरी का दूध से भरा ट्रक टायर फटने की वजह से पलट गया. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी सुचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. थानाधिकारी ने बताया कि सरस डेयरी से भरा दूध का ट्रक जयपुर के मालवीय नगर डेयरी से भरकर रेनवाल जा रहा था तभी कालवाड़ रोड पर चम्पापुरा के पास ट्रक का पिछला टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया जिसकी वजह से ट्रक ड्राइवर और साथ में बैठा व्यक्ति चोटिल हो गया.

पढ़ें-चूरू : नामांकन दाखिल करने के बाद भावुक हुए भाजपा प्रत्याशी..परिजनों से लिपट रोने लगे

वहीं ट्रक में भरी दूध की थैलियां फट गई जिसकी वजह से दूध सड़क पर बिखर गया. वही लोगों की सहायता से घायल व्यक्तियों बाहर निकाला गया. वही बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं जयपुर डेयरी से दूसरी गाड़ी मंगवा कर दूध के कैरेट को भरवाया गया. कालवाड़ पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details