राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पुलिस ने कार से की 40 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, 1 गिरफ्तार - चूरू सदर थाना पुलिस

चूरू में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त से भरी एक कार को पकड़ने में सफलता पाई है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.

illegal doda poppy, smuggler arrested, अवैध डोडा पोस्त, चूरू न्यूज
40 किलो डोडा जब्त

By

Published : Dec 20, 2019, 6:51 PM IST

चूरू. सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्त से भरी स्विफ्ट कार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं कार्रवाई के दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

40 किलो डोडा जब्त

सदर थाना अधिकारी रामनारायण चोयल के नेतृत्व में एनएच 52 पर नाकेबंदी के दौरान सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. फतेहपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने कार को लेकर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. जब पुलिस ने कार को रोक तलाशी ली तो कार में से 40 किलो अवैध डोडा छिलका मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार दातारामगढ़ निवासी आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं कार में सवार एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें. चूरू: टीकाकरण करवाएं, अपने बच्चों को बीमारियों से बचाएं

अब पूरे मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी लूणकरण सिंह को सौंपी गई है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही कि यह नशे की खेप कहां से और किसके कहने पर ले जाई जा रही थी. साथ ही पुलिस कार्रवाई के दौरान भागे एक अन्य आरोपी की भी जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details