चूरू.जिला मुख्यालय पर मंगलवार को पुलिस ने अवैध तम्बाकू गुटखे की पहली कारवाई को अंजाम देते हुए चार लाख के तम्बाकू गुटखे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल के नेतृत्व में गाजसर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान इस पूरी कारवाई को अंजाम दिया गया. गांव घंटेल का निवासी आरोपी बेगराज लोडिंग टैम्पो में कुरकुरे की आड़ में इस नशे की खेप की सप्लाई कर रहा था.
ये पढ़ें:बीकानेर DIG जयनारायण ने किया चूरू का दौरा, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और कोविड-19 सेंटरों का लिया जायजा
बता दें कि जिला मुख्यालय पर लॉक डाउन लागू होने के बाद से शहर में बड़े स्तर पर गुटखा व्यवसायियों ने चांदी कुटी है. जिला मुख्यालय पर गुटखा व्यवसायियों ने लॉकडाउन के दौरान जमकर कालाबाजारी की, लेकिन इसके बाद भी यहां सम्बंधित विभाग के किसी बड़े अधिकारी ने कोई कारवाई करना मुनासिब नही समझा.
ये पढ़ें:पान मसाला व्यापारी के घर पर हुई कार्रवाई, एसटीएई ने मारा छापा
मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें गुटके की 8320 पाउच पुलिस को लोडिंग के टैम्पो में मिले. जिसका अनुमानित मूल्य 4 लाख रुपए बताया जा रहा है. सदर थाना पुलिस ने महामारी अधिनियम आपदा प्रतिबंध अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया है.