चूरू.जिला पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए दो बड़े सटोरियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से करीब 26 मोबाइल फोन और एक लाइन पेटी सहित एक एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स और एक लैप टॉप बरामद किया है. जिसमें सट्टा कारोबार से जुड़ा करोड़ों रुपए का हिसाब किताब पुलिस को बरामद हुआ है.
सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि डीएसटी टीम के साथ कारवाई करते हुए पाकिस्तान सुपर लीग पर सट्टा करवाते खासोली गांव निवासी जगदीश शर्मा और चूरू की शिव कॉलोनी निवासी हरीश पारीक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से एक लैपटॉप, लाइन पेटी, 6 मोबाइल चार में सिम, अन्य 20 मोबाइल, wifi, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स बरामद किया है.
सारस्वत ने बताया कि खासोली गांव के फार्म हाउस में ऑनलाइन सट्टा लगवाने की सूचना मिली थी, जिस पर दबिश देकर इस कारवाई को अंजाम दिया गया. सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए सटोरियों का बड़ा नेटवर्क है जिन्होंने दो लाइन सीकर दे रखी थी और दो लाइन चूरू में.
यह भी पढ़ें-अजमेरः 11 वर्षीय मासूम का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन सट्टे की लाइन देते हैं जिसमें कीमत तय होती है और जो व्यक्ति जितनी कीमत देता है वो उस निर्धारित दी गई रकम तक ही सट्टा कर सकता है और उसे सट्टा करवाने के लिए ऑनलाइन लाइन दी जाती है. बरहाल पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के खिलाफ मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.