राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

चूरू की रतननगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हरियाणा निर्मित 264 बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त की है.

illegal liquor seized in churu, churu police
चूरू में पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 4:02 AM IST

चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध शराब के साथ बाड़मेर निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है. रतनगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि आईजी बीकानेर और पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि संदिग्ध कार को रोक जब चालक से पूछताछ की गई, तो आरोपी कार चालक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर कार की तलाशी ली गई, तो कार की डिग्गी में अवैध हरियाणा निर्मित 264 बोतल अंग्रेजी शराब की भरी मिली. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर निवासी तस्कर श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध शराब की तस्करी की जा रही कार को जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आसमान में गरजा राफेल

रतननगर थानाधिकारी ने बताया कि जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए है. गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह यह नशे की खेप हरियाणा से गुजरात ले जा रहा था. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी कब से तस्करी कर रहा है और उसका पिछला अपराधिक रिकॉर्ड क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details