चूरू.महिला थाना पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोप है कि उसने साली के कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ज्यादती की.
महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि 21 मई को रतनगढ़ निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता के अनुसार वह अपने ससुराल से बस में सवार होकर रतनगढ़ से निराधनु जा रही थी. इसी बीच चूरू में आरोपी जीजा ने उसे बस से उतार अपने साथ कार में बैठा लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ एक साल तक देहशोषण किया.