राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: NH-52 बना तस्करों का हाईवे, अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार - चूरू में डोडा पोस्त गिरफ्तार

चूरू जिले के रतननगर थाना पुलिस ने NH 52 पर उंटवालिया गांव के पास कारवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए का बताया जा रहा है. पूरे मामले का अनुसंधान अब कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा को सौंपा गया है.

smuggler with illegal doda post , smuggler arrested in churu, अवैध डोडा पोस्त, चूरू में डोडा पोस्त गिरफ्तार
अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 2:09 AM IST

चूरू. जिले का NH-52 हाईवे अब तस्करों का हाइवे बन गया है, जहां आए दिन पुलिस की इन तस्करों के खिलाफ कारवाई देखी जा रही है. चूरू से निकलने वाला यह एनएच 52 हाइवे शराब और अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने वालो का सबसे मन पसंदीदा हाइवे है. सोमवार को भी रतननगर थाना पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी तेजिंदर को अवैध डोडा पोस्त के साथ NH-52 पर उंटवालिया गांव के पास गिरफ्तार किया है. जब्त अवैध डोडा पोस्त की कीमतय डेढ़ लाख रुपए बताया जा रहा है.

ये पढ़ें:चूरू: जिम्मेदारों की लापरवाही ले सकती थी कई लोगों की जान, शहर के मुख्य बाजार में गिरी हवेली

बता दें कि, इस हाइवे पर तस्करों की सक्रियता की एक वजह यह भी है कि, यह हाइवे हरियाणा पंजाब से भी जोड़ता है तो इधर राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात भी जाता है. यही इन तस्करों के बड़े राज्य है. जहां एक जगह से ये दूसरी जगह नशे की खेप पहुंचाते हैं. इस हाईवे के जरिए तस्कर आसानी से इन राज्यों तक अवैध पदार्थ पहुंचाते है.

ये पढ़ें:लॉकडाउन में भूख से हुई मौतों के विरोध में सामाजिक संगठनों ने जताया राष्ट्रीय शोक, सभी जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा देने की मांग

कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा ने बताया कि जब्त अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपए है. पुलिस ने ट्रक और अवैध डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने के प्रयास कर रही है कि, आरोपी यह पोस्त कहा से लाया और कहा इसकी सप्लाई करने जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details