चूरू.रोडवेज बस डिपो फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी, संजय भामाशी और हार्डकोर अपराधी संदीप कायदान अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपियो ने बुधवार देर शाम रोडवेज बस डिपो में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
चूरू रोडवेज बस फायरिंग में तीन गिरफ्तार चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने रोडवेज बस डिपो पर फायरिंग मामले में हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र उर्फ जीतू जोड़ी,संजय भामाशी सहित हार्डकोर अपराधी संदीप कायदान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बुधवार को शहर के रोडवेज बस डिपो पर फायरिंग की वारदात में रोडवेज डिपो का एक कर्मचारी छर्रे लगने से घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें.चूरू में दोस्त से दुश्मन बने दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच फायरिंग..रोडवेज डिपो में हुई वारदात में परिचालक को लगे छर्रे
गुरुवार को कोतवाली थाने में शहर के वार्ड संख्या 9 निवासी साजिद खान ने मामला भी दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ उस्मानाबाद कॉलोनी स्थित अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी रोडवेज बस डिपो के पास बोलेरो कैंपर और स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी, संजय भामाशी हार्डकोर अपराधी संदीप कायदान ने जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें.चूरू: रोडवेज डिपो में फायरिंग का मामला, कोतवाली थाने में दोनों पक्षों ने कराया मुकदमा दर्ज
दर्ज मामले में बताया कि आरोपी उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जिसके चलते उसकी आरोपियों से रंजिश चल रही है. उसी के चलते उन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल, कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.