चूरू.जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत चूरू पुलिस ने नशाखोरों पर प्रहार किया है. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए 21 लाख के अवैध डोडा पोस्त चूरा सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है सहायक पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है.
चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशाखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 414 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा और 200 ग्राम अफीम जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदोलिया ने दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के साथ सीओ ऑफिस में प्रेस वार्ता कर बताया कि दूधवाखारा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने राजगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक को रोक चालक से पूछताछ की तो आरोपी चालक ने पुलिस को ट्रक में पुरानी बैटरियां और आरो भरे होने की बात कही. जिसके बाद संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 400 किलो अवैध डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ था. जिस पर पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी तस्कर जतिंदर सिंह राजपूत और सतिंदर कुमार राजपूत को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया.