रतनगढ़ (चूरू).पुलिस ने बीमा क्लेम के लिए दोस्त को जलाकर मारने के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी कैलाश दो साल से फरार चल रहा था, साल 2018 में उसने बीमा क्लेम के लिए अपने दोस्त किशनलाल को कार में जिंदा जला दिया था. उसने यह प्लान बनाया था कि खुद को मरा हुआ साबित कर उसके घरवालों को बीमा की 45 लाख की रकम हासिल हो जाएगा. लेकिन जब कैलाश के घर वालों ने डेड बॉडी कैलाश की होने से मना कर दिया तो पुलिस को शक हुआ.
क्या है पूरा मामला
2018 में कैलाश पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था. कर्ज चुकाने के लिए उसने पहले तो 45 लाख रुपए का बीमा करवाया और फिर क्लेम की रकम हासिल करने के लिए अपने दोस्त किशनलाल को अपनी कार में बिठाकर साथ ले जाकर सरदारशहर रोड पर जिंदा जला दिया. कैलाश ने कार में अपने नाम के कागजात भी छोड़े ताकि सबको यह यकीन हो जाए कि कैलाश की मौत हो चुकी है. कार जलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली तो कार में जला हुआ शव मिला.