राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः अवैध डोडापोस्त, गांजा और अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Churu news

चूरू के रतनगढ़ में सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

राजस्थान खबर , Ratangarh news
पुलिस ने कार्रवाई कर नशीले पदार्थ किया बरामद

By

Published : Apr 28, 2020, 10:40 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). लॉकडाउन के दौरान जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. जिस पर लगान लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिराफ्तार कर 2 लाख के नशीले पदार्थ बरामद किए.

पुलिस ने कार्रवाई कर नशीले पदार्थ किया बरामद

पढ़ेंः चूरू: एनसीसी कैडेट्स स्वेच्छा से लड़ रहे कोरोना से जंग

सीआई महेंद्र कुमार ने बताया की रतनगढ़ के वार्ड 13 निवासी 68 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा घर के बाहर कट्टे लेकर बैठा था. जिसपर पुलिस को शंका होने पर कट्टे की तलाशी ली. जिसमें 10 किलो गांजा, 700 ग्राम डोडापोस्त चूरा और 800 ग्राम अफीम मिली. जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त सामान को जब्त कर लिया. जब्त नशे की खेप का बाजार मूल्य दो लाख से अधिक बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details