चूरू.शहर में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर परिषद का अभियान लगातार जारी है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर शनिवार देर शाम को प्रशिक्षु आरएएस अशोक कुमार ने शहर की पुरानी सड़क, गुदड़ी बाजार और बालिका महाविद्यालय के पास पतंग की दुकानों की जांच की.
चाइनीज मांझा नहीं बेचने के लिए किया जागरूक इस दौरान प्रशिक्षु आरएएस अशोक कुमार और कोतवाली पुलिस ने दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने के लिए जागरूक भी किया. इस कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस थाना का जाब्ता भी मौजूद रहा.
एक दिन पहले ही नगर परिषद ने की थी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि चूरू नगर परिषद की ओर से एक दिन पहले ही शहर में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिला प्रशासन और नगर परिषद की इस संयुक्त कार्रवाई में 50 किलो से ज्यादा चाइनीज मांझा जब्त किया गया था. जिला प्रशासन का चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ेंः अब नहीं बिकेंगे चाइनीज और खतरनाक पदार्थों से बने मांझे
तीन दिन पहले एक मासूम का कट गया था गला
शहर में तीन दिन पहले बाइक पर दादा के साथ जा रही मासूम की चाइनीज मांझे से गला कट गया था. जिसके बाद मासूम को सात टांके आए थे. इसके बाद प्रशासन ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है.