राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः निवेदन पर भी नहीं माने तो पुलिस ने हाथ में थमाया पोस्टर, लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं, बेवजह सड़कों पर घूम रहा हूं

चूरू जिला मुख्यालय की सड़कों पर मंगलवार को लॉक डाउन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां जब खाकी के हाथ जोड़ विनती करने पर भी सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोग नहीं माने तो पुलिस ने ऐसे सड़कों पर घूमने वाले लोगों के हाथों में थमाया कागज का वह पोस्टर जिस पर लिखा 'मैं समाज का दुश्मन हूं, बेवजह सड़कों पर घूमूंगा.'

churu news  covid 19 news  corona viras news  police administration strict  police administration in churu
लॉक डाउन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला

By

Published : Mar 24, 2020, 10:56 PM IST

चूरू.एक तरफ जहां कोरोना के संभावित खतरे की पूरे देश में दहशत फैली है, जिसके चलते पूरा देश लॉक डाउन है. लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गयी है. जिला प्रसाशन और सरकार WHO द्वारा घोषित की गई कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है और वह हर सम्भव प्रयास कर रही है.

लॉक डाउन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला

इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके, इसे रोका जा सके. लेकिन सरकार और प्रसाशन की इस सख्ती को भी ताक पर रख कई लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. समझाइश और हिदायत से भी जब यह बेवजह सड़कों पर घूम रहे ये लोग नहीं माने तो पुलिस ने इनसे हाथ जोड़ घरों में रहने की विनती की.

यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस: चूरू में राज्य सरकार के निर्देशों को लेकर स्थानीय प्रशासन सख्त, जिलाध्यक्ष ने बैठक कर दिए निर्देश

लेकिन जब इसके बावजूद भी ऐसे लोग नहीं माने तो चूरू पुलिस ने इन लोगों के हाथों में ऐसा पोस्टर थमा दिया, जिसकी शायद शर्मिंदगी से ये लोग अब घरों से नही निकलेंगे और जो और कई बेवजह घूम रहे हैं. उन तक यह मैसेज चला जायेगा. इन लोगों के हाथों में पुलिस द्वारा थमाए गए पोस्टर में लिखा था मैं समाज का दुश्मन हूं और बेवजह सड़कों पर घूम रहा हूं. सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि धारा 144 के तहत सरकार और जिला प्रसाशन की सख्त हिदायत है कि बेवजह सड़कों पर घूम रहे इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details