चूरू. जिले के वार्ड संख्या 21 के नोहरे में जुआरियो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. 7 युवकों को गिरफ्तार कर 43 हजार तीन सौ रुपए नगद भी बरामद किए.पुलिस ने बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर जुआरियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए. ताश के पतों पर दांव लगाते 7 युवकों को गिरफ्तार किया है.
चूरू में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई... 7 गिरफ्तार, 43 हजार कैश बरामद
जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 43 हजार तीन सौ रुपए कैश भी बरामद किए हैं.
जुआरियो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. 7 युवकों को गिरफ्तार कर 43 हजार तीन सौ रुपए नगद भी बरामद किए.
नोहरे में काफी लंबे समय से ताश के पत्तों पर दाव लगा कर जुआ खेला जा रहा है. जिस पर ए एस आई रामनिवास के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है.शहर के कई स्थानों पर गुपचुप तरीके से जुए सट्टे का कारोबार दिन दुगुना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है,लेकिन चूरू पुलिस शहर के कई बड़े सटोरियों के शामिल होने पर कार्रवाई से कतराती नजर आती है.