चूरू.कोरोना आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए बाल अपचारी को 30 घंटे बाद पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और चिकित्सा महकमे ने राहत की सांस ली. बता दें कि पुलिस ने बाल अपचारी को बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने निरुद्ध किया था. जिसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था.
फरार हुए बाल अपचारी को पुलिस ने 30 घंटे बाद किया दस्तयाब जिला मुख्यालय के राजकीय भर्तिया अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए 16 वर्षीय बाल अपचारी को चूरू पुलिस ने फरार होने के करीब 30 घंटे बाद नागौर से दस्तयाब कर लिया है. बाल अपचारी के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से फरार होने के बाद से पुलिस और चिकित्सा महकमे में हड़कम्प मच गया था.
बता दें कि फरार हुए बाल अपचारी को जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में निरुद्ध कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में भेजने के आदेश दिए थे. निरुद्ध बाल अपचारी की कोरोना जांच करवाने पर उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती निरुद्ध बाल अपचारी की निगरानी के लिए गार्ड लगाए गए थे. इस दौरान बाल अपचारी गार्डों को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने फरार हुए बाल अपचारी की तलाश के लिए टीम गठित की थी.
पढ़ें-चूरूः सुजानगढ़ में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत
गठित टीम की जांच में सामने आया कि फरार बाल अपचारी नागौर में अपनी बुआ के यहां पहुंचा है. जिसके बाद गठित कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने नागौर पहुंच कर बाल अपचारी को दस्तयाब कर वापिस उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है. वहीं, बाल अपचारी के सम्पर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच करवाई गई है.