राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : निमोनिया टीकाकरण अभियान शुरू, सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क पिलाए जाएंगे टीके के डोज - निमोनिया टीकाकरण अभियान चूरू

चूरू में निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत निमोनिया के टीके का डोज सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क पिलाया जाएगा.

चूरू लेटेस्ट खबर, चूरू न्यूज इन हिंदी, churu news, churu latest news
निमोनिया टीकाकरण अभियान शुरू

By

Published : Feb 6, 2020, 2:28 PM IST

चूरू.देश में हर साल करीब एक लाख नवजात शिशुओं की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है. अब बचाव के लिए निमोनिया के टीके का डोज सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क पिलाया जाएगा. चूरू जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में गुरुवार को निमोनिया नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ.

निमोनिया टीकाकरण अभियान शुरू

राजकीय डीबी अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. एफएच गोरी ने जिला स्तर पर नि:शुल्क निमोनिया टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. बता दें, कि अब जिले के राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर इस टीके का डोज नि:शुल्क पिलाया जाएगा, जबकि बाजार में इसकी कीमत 3600 रुपए है.

टीके का डोज एक साल तक के बच्चे को तीन बार पिलाया जाएगा, यानि सरकारी अस्पतालों में टीके की डोज पिलाए जाने पर करीब 11 हजार रुपए की बचत होगी.

यह भी पढे़ं- डिस्कॉम सख्त: 10 महीने में बिजली चोरी के 2500 मामले, 81 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

1 साल तक के बच्चों को 3 बार पिलाया जाएगा टीके का डोज...

इस टीके का डोज एक साल तक के बच्चों को तीन बार पिलाया जाएगा. पहला डोज जन्म के डेढ़ महीने पर, दूसरा डोज साढ़े तीन महीने पर और तीसरा डोज 9 महीने पर पिलाया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील भी की है, कि जिले के राजकीय चिकित्सालय और स्वास्थ्य केंद्रों में यह टीकाकरण नि:शुल्क किया जा रहा है. इसे मिशन इंद्रधनुष में भी शामिल किया गया है. टीकाकरण के दौरान अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को खुराक पिलाने के लिए पहुंचे.

यह भी पढे़ं- राजस्थान रोडवेज में अब पुरस्कृत शिक्षकों को मिलेगी 100 प्रतिशत की छूट

निमोनिया टीकाकरण सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क होगा. गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है. बाजार में इस टीके की कीमत करीब 3600 रुपए है, लेकिन सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में यह नि:शुल्क लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details