राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM मोदी मंगलवार को चूरू में, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और कृपलानी ने किया ऐतिहासिक सभा का दावा - लोकसभा चुनाव

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह है और लोग अपने महबूब नेता प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा 12 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग यहां एक लाख लोग आएंगे.

PM मोदी मंगलवार को चूरू में

By

Published : Mar 1, 2019, 12:48 PM IST

चूरू.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शेखावाटी में लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और राजे सरकार में यूडीएच मंत्री रहे श्री चंद कृपलानी ने चूरू में हुई तैयारियों को लेकर ईटीवी भारतसे खास बातचीत करते हुए होने वाली सभा का ऐतिहासिक रहने का दावा किया.

वीडियोः PM मोदी मंगलवार को चूरू में

बातचीत में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह है और लोग अपने महबूब नेता प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा 12 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग यहां एक लाख लोग आएंगे. उन्होंने दावा किया है कि शेखावाटी की अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी. राठौड़ ने पुलवामा में हुए सेना के जवानों पर हमले के बाद जिस तरह पीएम मोदी ने सेना को फ्री हेंड दिया उसका भी जिक्र किया.

वहीं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा की प्रधानमंत्री जी की सभा राजस्थान की बड़ी सभाओं में शुमार होगी और मंच पर पीएम मोदी के साथ प्रमुख नेतागण बैठेंगे. कृपलानी ने कहा पीएम मोदी को रिसीव करने पन्द्रह लोग जाएंगे और सीऑफ करने 18 लोग जाएंगे. कृपलानी ने यहां राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा सीट भाजपा के जितने का दावा भी किया है.

आपको बता दे जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान पर होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर प्रशाशनिक अधिकारी सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details