चूरू.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शेखावाटी में लोकसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और राजे सरकार में यूडीएच मंत्री रहे श्री चंद कृपलानी ने चूरू में हुई तैयारियों को लेकर ईटीवी भारतसे खास बातचीत करते हुए होने वाली सभा का ऐतिहासिक रहने का दावा किया.
बातचीत में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह है और लोग अपने महबूब नेता प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा 12 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग यहां एक लाख लोग आएंगे. उन्होंने दावा किया है कि शेखावाटी की अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी. राठौड़ ने पुलवामा में हुए सेना के जवानों पर हमले के बाद जिस तरह पीएम मोदी ने सेना को फ्री हेंड दिया उसका भी जिक्र किया.