चूरू. खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के लिए चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रधानमंत्री (Prime Ministers Award 2021 to churu collector) ने सम्मानित किया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित 15वें सिविल सर्विस डे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ट्रॉफी एवं 20 लाख रुपये का चैक प्रदान करके सम्मानित किया.
समारोह के दौरान जिले की खेल गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया. अवॉर्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इसका श्रेय जिले के सभी खेल प्रशिक्षकों, सभी खिलाड़ियों, पूर्व एवं वर्तमान जिला खेल अधिकारियों तथा डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को दिया. उन्होंने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं में विस्तार करते हुए यह कोशिश की जाएगी कि जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भविष्य में और अधिक बेहतर हो. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपनी फिटनेस पर और अधिक ध्यान देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा जिले व देश का नाम रोशन करें. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा सहित विशिष्टजन उपस्थित थे.