कोटा.जिले के इटावा इलाके में अतिवृष्टि के चलते कई गांव बाढ़ में डूब गए थे. यहां तक कि कई कस्बों में भी तबाही हुई है. लोगों का काफी नुकसान हुआ है. इस के चलते केंद्र सरकार की भी एक उच्चस्तरीय कमेटी जायजा लेने के लिए आई थी. पीपल्दा के कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने केंद्र सरकार पर अतिरिक्त मदद नहीं देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टीम को आकर गए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन जो अतिरिक्त मदद का आश्वासन दिया गया था, वह नहीं मिली है. किसानों की फसल खराबा से लेकर अन्य मुआवजा उन्हें नहीं मिला है. इसके चलते क्षेत्र के काफी लोग परेशान हैं.
कांग्रेस विधायक विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है और पार्वती नदी भी काफी उफान पर रही थी. मध्यप्रदेश के कुछ भी गांव बह गए थे. पीपल्दा विशेष तौर पर प्रभावित रहा है. करीब 12000 ज्यादा मकान इस बाढ़ में क्षतिग्रस्त या तहस नहस हो गए हैं. राज्य सरकार ने सहयोग किया है, राजस्थान सरकार के मंत्री भी इलाके में गए हैं. केंद्र से टीम भी आई थी, लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला भी गए थे, लेकिन अतिरिक्त मदद का जो आश्वासन भारत सरकार से मिला था वह अब तक नहीं मिला है.