राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: क्षतिग्रस्त सड़क के कारण पलटी पिकअप, लोगों का गुस्सा फूटा - चूरू में पिकअप पलटी

चूरू के बहल मोड़ पर मूंगफली से भरी एक पिकअप पलट गई. जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. लोगों ने एक बार फिर सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपना गुस्सा जाहिर किया.

मूंगफली से भरी पिकअप पलटी,  Peanut-filled pickup overturned,  damaged road in Churu,  चूरू में क्षतिग्रस्त सड़क
क्षतिग्रस्त सड़क के कारण मूंगफली से लदी पिकअप पलटी

By

Published : Dec 15, 2019, 6:02 PM IST

सादुलपुर (चूरू).बहल मोड़ पर मूंगफली से भरी एक पिकअप पलट गई. जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. दरअसल क्षतिग्रस्त सड़क के कारण पिकअप बेकाबू होकर पलट गई. इसके बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.

क्षतिग्रस्त सड़क के कारण मूंगफली से लदी पिकअप पलटी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बता दें, कि सादुलपुर से बहल हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क देश की राजधानी दिल्ली तक का छोटा रास्ता है. लेकिन बहल मोड़ से रेलवे फाटक तक सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. हाल ये है, कि पैदल भी चलना सुरक्षित नहीं है. जानकारी के अनुसार पिकअप चालक मूंगफली भरकर बीकानेर से भिवानी जा रहा था. तभी क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण पिकअप असंतुलित होकर पलट गई. घटना के वक्त रेलवे फाटक भी बंद हो गया था. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

पढ़ेंः चूरू में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार

मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सड़क के नवनिर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर नायब तहसीलदार, पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क के कारण पिकअप जीप चालक के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई.

पढ़ेंः चूरू: फिट इंडिया और महिला सुरक्षा को लेकर निकाली गई साइकिल रैली

मोहल्ले के असलम प्रधान ने बताया, कि काफी बरसों से ये सड़क क्षतिग्रस्त है. आए दिन यहां पर घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने बताया, कि यहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है. लेकिन उसके बाद भी प्रशासन को समझ नहीं आ रहा है. बार-बार प्रशासन को अवगत करवाया जाता है. अधिकारी ने तुरंत सड़क को रिपेयर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब भी यही हालात बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details