सादुलपुर (चूरू).बहल मोड़ पर मूंगफली से भरी एक पिकअप पलट गई. जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. दरअसल क्षतिग्रस्त सड़क के कारण पिकअप बेकाबू होकर पलट गई. इसके बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बता दें, कि सादुलपुर से बहल हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क देश की राजधानी दिल्ली तक का छोटा रास्ता है. लेकिन बहल मोड़ से रेलवे फाटक तक सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. हाल ये है, कि पैदल भी चलना सुरक्षित नहीं है. जानकारी के अनुसार पिकअप चालक मूंगफली भरकर बीकानेर से भिवानी जा रहा था. तभी क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण पिकअप असंतुलित होकर पलट गई. घटना के वक्त रेलवे फाटक भी बंद हो गया था. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
पढ़ेंः चूरू में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार