राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NSUI कार्यकर्ताओं ने सूचना का अधिकार संशोधन अधिनियम को लेकर किया प्रदर्शन - चूरू एनएसयूआई

सूचना का अधिकार संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चूरू में प्रदर्शन किया. उनका कहना रहा कि सूचना का अधिकार संशोधन अधिनियम 2019 को संगठन व आमजन कतई स्वीकार नहीं करेंगे.

Performance of NSUI in Churu, Churu NSUI

By

Published : Jul 29, 2019, 8:51 PM IST

चूरू. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज के आगे प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाया गया सूचना का अधिकार संशोधन अधिनियम 2019 को संगठन व आमजन कतई स्वीकार नहीं करेंगे.

चूरू में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से सोमवार को राजकीय लोहिया कॉलेज के आगे केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन का कहना है कि 2005 में देश में स्वच्छ, पारदर्शी जवाबदेही एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए यूपीए सरकार की ओर से जनहित में लाए गए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के मूल स्वरूप को वापस लाया जाए.

यह भी पढ़ें :नहीं देखा होगा ऐसा दिलकश नजारा, ड्रोन की नजर से देखें धर्मनगरी में कांवड़ मेले की अद्भुत तस्वीर

प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा जो सूचना का अधिकार अधिनियम 2019 लाया गया है, इससे सूचना आयोग की निष्पक्षता समाप्त हो जाएगी और देश में भ्रष्टाचार को इससे बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें : ACB ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पीएचईडी विभाग के AO को किया ट्रैप

प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा किए गए इस अधिनियम में बदलाव के बाद देश व प्रदेश के सभी मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयोग के वेतन-भत्ते, सेवा कार्यकाल व अन्य निबंध व शर्ते केंद्र सरकार के अधीन आ जाएगी. जिससे सूचना आयोग की स्वायत्तता व निष्पक्षता समाप्त हो जाएगी.

प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का मूल स्वरूप वापस नहीं लाया गया तो देश में केंद्र सरकार के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी केंद्र में बैठी मोदी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details