चूरू.कोरोना की दहशत में भी अपनों से दूर और दिन-रात लग अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करने वाली खाकी का जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 36 में बुधवार को पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया.
वार्ड वासियों ने कोरोना योद्धाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका आदर सत्कार किया. इस दौरान वार्डवासियों ने कहा की हमें घरों में सुरक्षित रखने के लिए खाकी सड़कों पर लगातार ड्यूटी कर रही है. ऐसे में हमें हमारे इन कोरोना योद्धाओं पर गर्व है.
पढ़ेंःकोरोना से जंग में जोधपुर के पेंटर नवीन ऐसे कर रहे लोगों को जागरूक
एक ओर जहां देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना योद्धाओं के साथ बदसलूकी और हमले की खबरें आ रही हैं. ऐसे में बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय पर दिल को सुकून देने वाली ऐसी तस्वीर सामने आई, जहां हिन्दू-मुस्लिम बाहुल्य वाले इस इलाके में कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.