चूरू.भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के जिला प्रमुख भंवर गुर्जर की अगुवाई में मंगलवार को बढ़ी हुई बिजली की दरों और अघोषित बिजली कटौती सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट से डिस्कॉम दफ्तर तक रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. महिलाओं ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदेश सरकार के चुनावों के समय जनता से किए गए वादों को याद दिलाया. साथ ही डिस्कॉम दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अधीक्षण अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
स्वच्छ भारत अभियान के जिला प्रमुख ने बताया कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी, लेकिन दुर्भाग्य से 20 महीनों की इस सरकार ने अलग-अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य की जनता ने 4 माह के बिजली बिल माफ करने व फिक्स चार्ज माफ करने की मांग की थी, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने जनता की इन सभी मांगों को ठुकरा दिया.