रतनगढ़ (चूरू).प्रदेश में पिछले 40 दिनों से भी अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है और सोमवार से लॉकडाउन का तीसरा फेज शुरू हो चुका हैं. ऐसे में बाजार खुलने के साथ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. बाजारों में उमड़ी भीड़ को सोशल डिस्टेंस की भी पालना का ख्याल नहीं रहा.
बाजार खुलने के साथ ही लोगों में खरीददारी की होड़ मच गई. वहीं बाजारों में भीड़ उमड़ने की सूचना के साथी ही प्रशासन भी हरकत में आया. स्थानीय एसडीएम गौरव सैनी पुलिस जाब्ते के साथ बाजारों में निकले.
पढ़ेंःCorona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार
भीड़ को देखते हुए उन्होंने एक तरफा दुकानें खोलने की बात कही और दुकानों के बाहर के सामान को दुकानों के अंदर ही रखने की नसीहत दी. एसडीएम ने व्यापारियों को बताया कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को एक तरफ की दुकानें खोली जाएगी. वहीं गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को दूसरी तरफ की दुकानें खोली जाएगी.
एसडीएम गौरव सैनी ने दुकानदारों को दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही. गौरतलब है कि शहर के मुख्य बाजारों में भीड़ इस कदर उमड़ी कि सोशल डिस्टेंस और सरकार की गाइडलाइन की पालना की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
पढ़ेंःनागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा
लोगों की भीड़ ने सरकार की गाइडलाइन की इस तरह धज्जियां उड़ाई की, उनके सामने प्रशासन भी लाचार दिखाई दिया. एसडीएम के आदेश के बावजूद भी दुकानदारों ने दोनों तरफ की दुकानें खोल कर रखी. व्यापारियों, आमजन, राहगीरों और वाहन चालकों पर प्रशासन की नसीहत का कोई असर दिखाई नहीं दिया.