सुजानगढ़ (चूरू). छापर कस्बे से लापता युवती का एक महीना बीत जाने पर भी किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं लगा है. जिसको लेकर दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी से मुलाकात कर लापता युवती की शीघ्र तलाश करने की गुहार लगाई है.
दाग्यूरे फोटोग्राफर समिति के अध्यक्ष नागेश कौशिक के नेतृत्व में सुजलांचल के फोटोग्राफर्स ने एएसपी सीताराम माहिच से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि 11 फरवरी को छापर कस्बे से 21 साल की युवती लापता हुई थी, जिसकी गुमशुदगी छापर थाने में दर्ज करवाई गई है लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है. समिति सदस्यों ने एएसपी ने युवती की शीघ्र तलाश करने की कार्यवाही में तेजी लाने की मांग की. उसके बाद समिति के प्रतिनिधि मंडल ने वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोई और छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल से मुलाकात कर गुमशुदा युवती की शीघ्र तलाश करने की मांग की. वहीं विप्र समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने भी डीएसपी से मुलाकात कर लापता युवती की शीघ्र तलाश करने की मांग की.