रतनगढ़ (चूरू). शहर के वार्ड संख्या एक में शुक्रवार को अतिक्रमण हटवाने के लिए गए वन विभाग के दस्ते का वार्ड के लोगों ने विरोध किया. इस दौरान वार्ड 1 के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को बेरंग लौटा दिया.
अतिक्रमण हटाए बिना लौटी टीम पढ़ें- ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर, जब्त सिलेंडर भेजे गए अस्पताल
जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या एक हुडेरा रोड के पास स्थित वन विभाग की जमीन पर करीब 30 वर्षों से अधिक समय से लोगों का कब्जा है. जिसको हटाने के लिए वन विभाग के रेंजर के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से बाड़ और पट्टियों को उठवाना शुरू किया. इसी दौरान वार्ड के लोगों की भीड़ जमा हो गई और वन विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई.
वार्ड के लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी ही यहां पर जमीन बिक्री करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने वन विभाग के कर्मचारी से ही यह प्लॉट खरीदे हैं. करीब चार लाख से सात लाख तक की कीमत वनविभाग के अधिकारियों को चुकाई है. इसके बावजूद भी अधिकारी यहां कब्जे हटवाने के लिए आ गए.
मामले को लेकर वन विभाग के रेंजर नागेश कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. जमीन बिक्री मामले में भी जांच की जाएगी, किसने वार्ड के लोगों से रुपए लिए हैं. इस दौरान देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ जमा हो गई और वे कार्रवाई का विरोध करने लगे.