चूरू (रामगढ़). जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार अल सुबह हुई हल्की बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन के समाने आई है. किसानों का कहना है कि वर्षा के कारण गेहूं की फसल खराब होने का डर बना रहता हैं.
चूरू में हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत - चूरू खबर
चूरू में अल सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कोरोना वायरस के कारण छतों पर लोग मौसम लुफ्त उठाते नहीं दिखाई दिए.
बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
पढ़ेंः अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन, 250 लोगों तक पहुंचाया जा रहा भोजन
तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव
ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.