चूरू. जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहने व हल्की फुहारें गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया. सुबह नौ बजे तक सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. वहीं, हल्की बारिश से जिलेवासी को राहत जरूर मिल गई.
सोमवार को भी बारिश के आसार बने, लेकिन बादल बिन बरसे ही चले गए. एक बार फिर शहर के वाशिंदों की बारिश की उम्मीद टूट गई. बता दें कि जिले में अभी सावन की अच्छी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक करीब 250 एमएम बरसात हई है, इसमें भी 140 एमएम बारिश दो दिन में ही हो गई.
पढ़ें :Special : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज