चूरू.जिले में रविवार को सुबह हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. वहीं अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे.
सावन महीने के सातवें दिन मेघ मेहरबान हो गए. शनिवार को जिले का का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं छुट्टी का दिन होने के चलते सड़कों पर आवाजाही कम दिखी. लोगों ने घरों में रहकर मौसम का लुत्फ उठाया. पिछले कुछ दिनों से बादल भी यहां आंख मिचौली खेल रहे थे. आसमान में काली घटाए छाने पर बारिश का इंताजार करते लोगों को निराशा ही हाथ लगी.