चूरू. बादलों की आवाजाही के बीच चूरू में शुक्रवार को बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई. वहीं पिछले कई दिनों से किसानों को बारिश का इंतजार था. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छलक उठी.
जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला था. वहीं गुरुवार को भी जब आसमान में बादल छाए तो लोगों को उम्मीद थी कि आज गर्मी से राहत मिलेगी. जबकि गुरुवार को उतरी पश्चिमी दिशा से उठे रेत के बवंडर ने देखते ही देखते पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. जिसके बाद यहां दिन में ही अंधेरा छा गया और लोगों को बारिश ने निराश किया. अंचल में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे तो किसानों को भी इस बारिश का इंतजार था. शुक्रवार को हुई यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी. हाल ही में खेतों में बुवाई हुई है. वहां इस बारिश को फसल के लिए अच्छा बताया जा रहा है. यहां दिन में तेज धूप और रात को उमस ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था.