राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: जेब तराशी करते बाल अपचारी को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने किया निरुद्ध - child miscreant steal money

चूरू के शास्त्री मार्केट में मंगलवार को हार्डवेयर की दुकान पर जेब तराशी करते एक बाल अपचारी को लोगों ने रंगे हाथो पकड़ लिया. मौके पर मौजूद भीड़ ने पहले तो बाल अपचारी की पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

चूरू, child miscreant arrested

By

Published : Oct 22, 2019, 8:56 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के शास्त्री मार्केट से एक बाल अपचारी पर लोगों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब लोगों ने बाल अपचारी को जेब तराशी करते देखा. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के एक हार्डवेयर की दुकान पर खरीददारी करने कुछ ग्रामीण आए हुए थे. तभी यह बाल अपचारी हाथों की सफाई करते हुए ग्रामीण की जेब में रखे 20 हजार रुपए तराशने लगा.

बाल अपचारी को भीड़ ने पीटा

ग्रामीण ने जब उसे देखा तो पकड़ने की कोशिश की. लेकिन, वह हाथ-छुड़ाकर भाग निकला. शोर मचने पर लोगों ने पीछा कर बाल अपचारी को पकड़ लिया और मौके पर जुटी भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध किया.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर की गोलाबारी

प्रारंभिक पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि वह मध्यप्रदेश राज्य का रहने वाला है. मंगलवार सुबह ही ट्रेन से चूरू पहुंचा है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक उसके और भी कई साथी गैंग में शामिल हैं जो जिले की अन्य तहसीलों में है. बहरहाल, कोतवाली पुलिस गैंग की जानकारी जुटाने में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details