चूरू. जिला मुख्यालय के शास्त्री मार्केट से एक बाल अपचारी पर लोगों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब लोगों ने बाल अपचारी को जेब तराशी करते देखा. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के एक हार्डवेयर की दुकान पर खरीददारी करने कुछ ग्रामीण आए हुए थे. तभी यह बाल अपचारी हाथों की सफाई करते हुए ग्रामीण की जेब में रखे 20 हजार रुपए तराशने लगा.
ग्रामीण ने जब उसे देखा तो पकड़ने की कोशिश की. लेकिन, वह हाथ-छुड़ाकर भाग निकला. शोर मचने पर लोगों ने पीछा कर बाल अपचारी को पकड़ लिया और मौके पर जुटी भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध किया.