चूरू. कोरोना कॉल में अब अगर आप बिना मास्क घर से निकल रहे हो और अगर आपको किसी काम से नगर परिषद आना है हो तो आपके मास्क जरूर लगाइए, नहीं तो नगर परिषद में सोमवार से आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
चूरू नगर परिषद में अब नो मास्क नो एंट्री नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी लोगों से सार्वजनिक स्थानों और बाजार में कार्यस्थल पर धार्मिक स्थलों और सामाजिक आयोजनों आदि में नो मास्क नो एंट्री का संकल्प लेने का आह्वान किया था. जिसको मूर्तरूप देते हुए नगर परिषद परिसर में इस आदेश को सख़्ती से लागू कर दिया गया है.
सभापति ने बताया कि सोमवार से नगर परिषद में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद,जनप्रतिनिधि और आमजन के लिए नगर परिषद में प्रवेश करने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना मास्क के नगर परिषद में आता है, तो सभापति के कक्ष के बाहर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए बकायदा उन्होंने एक कर्मचारी को अधिकृत कर उसको यह जिमेदारी सौंपी हैं.
यह भी पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 813 नए मामले, 7 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 1,12,103
सभापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चूरू में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए और सामाजिक दूरी का ख्याल रखना चाहिए.