राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू नगर परिषद में सोमवार से 'नो मास्क नो एंट्री' - चूरू नगर परिषद से जुड़ी खबर

बिना मास्क अब चूरू नगर परिषद में लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा. सोमवार से जिले में 'नो मास्क नो एंट्री' होगी. नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने परिषद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों इस आदेश की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए हैं.

चूरू की ताजा खबरें,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan hindi news
चूरू नगर परिषद में अब नो मास्क नो एंट्री

By

Published : Sep 19, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:30 PM IST

चूरू. कोरोना कॉल में अब अगर आप बिना मास्क घर से निकल रहे हो और अगर आपको किसी काम से नगर परिषद आना है हो तो आपके मास्क जरूर लगाइए, नहीं तो नगर परिषद में सोमवार से आपको एंट्री नहीं मिलेगी.

चूरू नगर परिषद में अब नो मास्क नो एंट्री

नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी लोगों से सार्वजनिक स्थानों और बाजार में कार्यस्थल पर धार्मिक स्थलों और सामाजिक आयोजनों आदि में नो मास्क नो एंट्री का संकल्प लेने का आह्वान किया था. जिसको मूर्तरूप देते हुए नगर परिषद परिसर में इस आदेश को सख़्ती से लागू कर दिया गया है.

सभापति ने बताया कि सोमवार से नगर परिषद में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद,जनप्रतिनिधि और आमजन के लिए नगर परिषद में प्रवेश करने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना मास्क के नगर परिषद में आता है, तो सभापति के कक्ष के बाहर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए बकायदा उन्होंने एक कर्मचारी को अधिकृत कर उसको यह जिमेदारी सौंपी हैं.

यह भी पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 813 नए मामले, 7 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 1,12,103

सभापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चूरू में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए और सामाजिक दूरी का ख्याल रखना चाहिए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details