राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान जारी - चूरू न्यूज

झुंझुनू के मंडावा विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केन्‍द्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुबह मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की संख्‍या कम थी, लेकिन दोपहर होते-होते मतदाताओं की संख्‍या बढ़ने लगी है और कई मतदान केन्‍द्रों पर लंबी कतारें लग चुकी है. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक चल रहा है.

churu news, churu latest news, Peaceful voting continues in Mandawa, चूरू चुनाव खबर, चूरू न्यूज, शांतिपूर्वक मतदान जारी

By

Published : Oct 21, 2019, 3:35 PM IST

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा उपचुनाव के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया. इसके साथ ही मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पुलिस की मोबाइल टीमें बराबर मतदान केन्‍द्रों पर गश्‍त कर रही है. पर्याप्त पुलिस कर्मी 259 मतदान केन्‍द्रों की सुरक्षा की कमान संभाले हुए है.

मंडावा में शांतिपूर्वक हो रहा है मतदान

कलेक्‍टर रवि जैन और पुलिस अधीक्षक गौरव यादव स्‍वयं बूथ के आस-पास दौरा कर रहे हैं. मतदान केन्‍द्रों पर कतारबद्ध होकर लोग वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ स्‍थानों से फर्जी मतदान की शिकायत जरूर आई थी, लेकिन ऐसा कहीं नहीं हुआ है. कुछ स्‍थानों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रतयाशियों के समर्थकों ने फर्जी मतदान के आरोप जरूर लगाए थे, लेकिन प्रशासन और पुलिस हर बूथ पर मुस्‍तैद है.

पढ़ें- उपचुनाव- 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

फिलहाल 3 बजे तक लगभग पचास प्रतिशत से अधिक मतदान की जानकारी मिल रही है और मतदान चल भी रहा है. बिसाउ में कुछ बूथों पर फर्जी मतदान की शिकायत मिलने पर कलेक्‍टर ने स्‍वयं पहुंचकर पूरा मामला देखा. फिलहाल बूथ से कोई अप्रिय वारदात की घटना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details