राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के रतनगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न - पंचायती राज चुनाव

पंचायत चुनाव 2020 के चौथे चरण में चूरू के रतनगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों में 156 बूथों पर शांतिपूर्ण रूप मतदान हुआ है. साथ ही चौथे चरण में जोधपुर के बिलाड़ा की 33 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव संपन्न हो गया है.

Churu news, panchayati raj election
चूरू के रतनगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

By

Published : Oct 11, 2020, 5:18 AM IST

रतनगढ़ (चूरू).पंचायत चुनाव 2020 के अंतर्गत शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों की सरकार बनाने के लिए 27 ग्राम पंचायतों में 156 बूथों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया. मैदान में 119 प्रत्याशी अपना भाज्य आजमा रहे हैं. शनिवार को सुबह 8 बजे गांव की सरकार के लिए पंच और सरपंचों के लिए मतदान शुरू हुआ. मतदान बूथों पर लम्बी लाइने सुबह-सुबह नजर आई. वहीं चुनाव बूथों पर महिला और पुरूषों की भारी भीड़ रही, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ी और पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर बदमाश ने भाई के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

ग्राम नूंवा में मतदान की शुरूआत प्रक्रिया में मतदाता बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बिना रोक टोक के मतदान कर रहे थे. मतदान केन्द्ररों पर बुजुर्ग, महिलाएं और पुरूषों को व्हील चैयर पर लाया गया. वहीं दिव्यांग मतदाता घुटनों के बल चलकर अपने मत का प्रयोग किया. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 156 बूथों पर 10 बजे तक 21.17 प्रतिशत, 12 बजे तक 41.03 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 70.05 प्रतिशत और 5.30 बजे तक 84.82 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के गांवडे ने रतनगढ़ पंचायत समिति के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रियाओं का जायजा लिया. उन्होंने तहसील के ग्राम पंचायत बीरमसर, लोहा, पड़िहारा सहित कई बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. एसपी सिंह ने ग्राम पंचायत जान्दवा, परसनेऊ, लाछड़सर, बीनादेसर, सिकराली, नोसरिया, लोहा में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जोधपुर के बिलाड़ा के 33 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न

राजस्थान पपंचायती राज के पंचायत चुनाव के चौथे चरण के अन्तर्गत शनिवार को पीपाड़ शहर पंचायत समिति क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों में से 33 ग्राम पंचायतों पर पंच और सरपंच पद के लिए सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान केन्द्रों पर सुबह जल्दी ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ना शरू हो गया. खासकर पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया. रिटर्निंग अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदान के लिए पीपाड़ शहर पंचायत समिति के कुल 178 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. यहां कुल 1 लाख 25 हजार 231 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 7 हजार 723 मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

जोधपुर के बिलाड़ा के 33 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार तीन कृषि कानूनों से किसान को खत्म करने जा रही हैः गोविंद सिंह डोटासरा

पंंचायत समिति की कुल 35 ग्राम पंचायतों में से बड़ा कला, सिन्धीपुरा व शेखनगर ग्राम पंचायत में सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, शनिवार को सम्पन्न हुए मतदान में 33 ग्राम पंचायतों के लिए पंच और सरपंचों के लिए वोट डाले गए, जिसमें सरपंच पद के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. पंचायत समिति क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उपखण्ड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित पुलिस वृताधिकारी हेमंत नोगिया थानाधिकारी बाबूलाल राणा सहित एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर और पुलिस टीमें चुनाव के दौरान दिनभर मतदान केन्द्रों का जायजा लेती रही.

जीते सरपंचों की सूची

  • रामड़ावास कंला- कौशल्या देवी
  • रियां- सुशिला बडियार
  • सिलारी- बक्साराम
  • चिरढाणी- शोभादेवी
  • तिलवासनी- अनिल (ओपाराम)
  • रावनियाना- विनोद कुमार
  • सियारा- लिलादेवी
  • कोसाणा- सुरजादेवी
  • रतकुड़िया- विरेन्द्र डुडी
  • खारिया खंगार- प्रमिला चौधरी
  • खांगटा- प्रकाश बोराणा
  • मादलिया- जीवणराम
  • बोरुदा- मान कंवर
  • चौढ़ा- रामचन्द्र सियाक
  • बुचकला- नाधीदेवी
  • सालवा खुर्द- आनंद कंवर
  • कागल- जगदीश डुडी
  • खवासपुरा- मोनिका
  • भुंडाना- तेजाराम
  • मलार- प्रेमीदेवी
  • बोयल- जयसिंह
  • साथीन- महिपाल
  • कुड़- हरीराम
  • जसपाली- प्रेमी सेवर
  • जवासिया- ओमाराम
  • खारिया-अनावास- घीसुड़ी
  • पालड़ी सिद्धा- कविता भाटी
  • चौकड़ी कंला- चम्पालाल माली
  • बेनण- आईदानराम
  • नानण- सुन्दरीदेवी
  • सोवणिया- संगीता देवी
  • मालावास - पुष्पा
  • बाड़ा कलां- धर्मेंद्र (निर्विरोध)
  • सिधीपुरा- रहमत (निर्विरोध)
  • शेखनगर- बेबीदेवी (निर्विरोध)

ABOUT THE AUTHOR

...view details