राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करने के बाद सभापति ने कहा कागजी नहीं हकीकत का विकास होगा: पायल सैनी - City Council Chairman

चूरू में नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार संभालने के बाद अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सभापति ने कहा कि कागजी विकास नहीं होगा, अब हकीकत का विकास होगा.

चूरू की खबर,  churu news,  नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी, News of newly elected Chairman Payal Saini,  City Council Chairman
नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया

By

Published : Nov 28, 2019, 7:05 PM IST

चूरू.नगर परिषद की नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. सभापति पायल सैनी ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद सभापति की कुर्सी पर बैठी. इससे पहले नगर परिषद पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं और पार्षदों की ओर से स्वागत किया गया. पदभार संभालने के तुरंत बाद सभापति शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़ी.

नव निर्वाचित सभापति पायल सैनी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया

पदभार संभालने के बाद अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सभापति ने कहा कि कागजी विकास नहीं होगा, अब हकीकत का विकास होगा. इसके लिए कमिश्नर और सब लोगों से बातचीत करके कार्य योजना तैयार की जाएगी. शहर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए सभी पार्षदों का सहयोग लिया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

पढ़ेंः Weather Report: चूरू में गिरे चने के आकार के ओले, इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

नव निर्वाचित सभापति ने शहर के मध्य में स्थित सुभाष चौक के खुले नाले को ठीक करने के निर्देश दिए. नगर परिषद के अधिकारियों को सभापति ने कहा कि इसे तुरंत ठीक किया जाए. इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. इस मौके पर मौजूद लोगों ने सभापति को कई समस्याएं बताई.

पढ़ेंःचूरू के सादुलपुर में पानी निकासी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, एक की मौत

बता दें कि सभापति निर्वाचित होने के तुरंत बाद पायल सैनी ने कहा था कि उनका पहला काम होगा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना. सभापति के निर्देश पर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि इसे शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा. सभापति पायल सैनी का कहना है कि शहर के विकास के लिए पार्षदों के साथ बैठकर योजनाएं तैयार की जाएंगी. शीघ्र ही विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे. शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details