चूरू.जिले की राजगढ़ तहसील में एक युवक पर बच्चों और उनके माता-पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बच्चे खेलने जा रहे थे तभी युवक ने बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद बीच-बचाव में बच्चों के माता-पिता आए तो युवक ने उनपर भी ईंट से हमला कर दिया. हमले में एक बच्चा और उसके माता-पिता तीनों घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पिता की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर कर दिया है.
किशनपुरा के रवि नाम के शख्स पर आरोप है कि बीहड़ में खेलने जा रहे बच्चों को उसने रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बच्चों के साथ मारपीट की खबर जब उनके माता-पिता तक पहुंची तो वो बचाने के लिए आए. लेकिन युवक ने गिरवर और उसकी पत्नी पर ईंटों से हमला कर दिया. आरोपी युवक ने ईंट से गिरवर और उसकी पत्नी का सिर फोड़ दिया. एक बच्चे को भी उसने ईंट से मारा.