चूरू.जिले की सात पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनावों का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है. जिले में आए पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों का परिणाम काफी चौंकाने वाला है. भाजपा के दिग्गज नेता और राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के गढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को बड़ी चुनोती दी है और जिले की सात पंचायत समितियों में से चार पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमा लिया है. भाजपा को तीन पंचायत समितियों में ही जीत मिली है.
पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम बेहद ही रोमांचित रहे. चूरू पंचायत समिति के 19 वार्डों में कांग्रेस दस और भाजपा को 9 सीटों पर ही जीत मिली है. वहीं, रतनगढ़ के 19 वार्डों में भाजपा को 8 और काग्रेस को 10 सीटों पर जीत मिली है, एक पर अन्य को जीत मिली है. सरदारशहर पंचायत समिति के 25 वार्डों में भाजपा को 11 और कांग्रेस को 13 और अन्य को एक सीट पर जीत मिली है.