राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को आगे रखकर चुनाव लड़े: राजेंद्र राठौड़ - Rajasthan News

उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को पंचायती चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को आगे रखकर चुनाव लड़े और कांग्रेस की नाकामियों को आमजन के बीच में ले जाए.

Rajendra Rathore targeted Congress, Panchayat Election 2020
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Nov 11, 2020, 3:51 AM IST

चूरू.जिले में पंचायती चुनावों की सरगर्मियां अब जोरों पर है. नामांकन दाखिल करने के बाद अब सभी प्रत्याशी प्रचार-प्रसार की रणनीतियां बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपने आवास पर पंचायती चुनावों के संदर्भ में प्रत्याशियों और कार्यकर्ता की अहम बैठक ली.

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजेंद्र राठौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को आगे रखकर चुनाव लड़े और कांग्रेस की नाकामियों को आमजन के बीच मे ले जाए. राठौड़ ने कहा कि आने वालों चुनावों में प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को प्रत्याशी मानते हुए भाजपा को विजय दिलाएं. उन्होंने भाजपा को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि ग्रामीण विकास हेतु भाजपा संकल्पबद्ध है.

पढ़ें-पंचायत चुनाव 2020: विरोधी प्रत्याशी ने फाड़ा महिला प्रत्याशी का नामांकन, Video Viral के बाद बेनीवाल ने की कार्रवाई की मांग

राठौड़ ने कहा कि आमजनता भाजपा के विचारों को महत्व दे रही है. आवश्यकता है हम सकारात्मक विचार के साथ लोगों के बीच में जाए. उन्होंने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान समय में चुनाव प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण होता है. हमें सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करते हुए चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता मात्र चुनाव लड़ने के लिए ही क्षेत्र में सक्रिय होते हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ता 24 घंटे आमजन के साथ खड़ा रहता है.

प्रदेश सरकार पर कटाक्ष

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया रुका रहा, भारत सरकार और राज्य सरकार की जो अनुदान की राशि मिलनी चाहिए थी वो बंद रही. कुशासन इतना रहा कि गांवों में कानून व्यवस्था जर्जर रही, बिजली के दाम बढ़ गए और आज आम आदमी त्रस्त है. इन सारे मुद्दों को लेकर हम ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी का परचम ग्रामीण क्षेत्रों में फहराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details