राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: चूरू में 17 जनवरी को होंगे मतदान, वीडियोग्राफी के जरिए की जाएगी निगरानी - Churu Panchayat Samiti elections

चूरू में द्वितीय प्रशिक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की गई. वहीं जिले के सुजानगढ़ बिदासर पंचायत समिति में 17 जनवरी को पंच वह सरपंच पद के लिए मतदान होंगे.

चूरू मतदान दलों रवानगी , Churu news
पंचायत समिति के 17 जनवरी को होंगे मतदान

By

Published : Jan 16, 2020, 3:07 PM IST

चूरू.जिले की सुजानगढ़ बिदासर पंचायत समिति में 17 जनवरी को होने वाले पंच वह सरपंच पद के लिए मतदान के लिए गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय में द्वितीय प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने इस दौरान मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी जानकारियों से अवगत करवाया.

पंचायत समिति के 17 जनवरी को होंगे मतदान

उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ पंचायत समिति में 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान होगा. पंचायत समिति में 239 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और 109 वार्डों में पंचों के लिए मतदान होगा. बिदासर पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान होगा. बिदासर पंचायत समिति में 184 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है एवं 99 पंचों का निर्वाचन होगा.

पढ़ेंः बकाया बीमा क्लेम की मांग को लेकर 41 दिनों से जारी किसानों का धरना

जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि सुजानगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में निर्वाचन हेतु 145 मतदान दल बनाए गए हैं. जिनमें 805 कार्मिक रहेंगे, वहीं बिदासर पंचायत समिति क्षेत्र में निर्वाचन हेतु 118 मतदान दल गठित किए गए हैं. जिनमें 650 कार्मिक रहेंगे उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायतों में 348 वार्डों के लिए 145 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं.

बिदासर पंचायत समिति क्षेत्र की 27 ग्राम पंचायतों में 283 वार्डों के लिए 118 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. वहीं सुजानगढ़ और बिदासर पंचायत समिति क्षेत्र में दस-दस ग्राम पंचायतों को संवेदनशील घोषित किया गया है. जहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details