राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: चोरी और गुम 100 मोबाइल फोन सरदारशहर पुलिस ने मालिकों को लौटाए - चूरू में 100 से अधिक मोबाइल बरामद

चूरू के सरदारशहर थाना पुलिस ने अब तक कई लोगों के चोरी किए हुए या गुम हुए मोबाइल को ढूंढ कर उन तक पहुंचा रही है. थाना पुलिस ने अब तक 100 से अधिक मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है और वर्तमान में 50 मोबाइल की वापस लौटाने की प्रक्रिया जारी है.

चूरू समाचार, churu news
100 से अधिक गुम एवं चोरी हुए मोबाइल बरामद

By

Published : Aug 24, 2020, 8:33 PM IST

सरदारशहर (चूरू).अगर आपका मोबाइल खो जाए तो अब किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ मोबाइल का बिल होना चाहिए. जी हां, मोबाइल के बिल पर लिखा आईएमईआई नंबर होना चाहिए. यह बात हम आपको यू हीं नहीं बता रहे हैं. दरअसल, सरदारशहर पुलिस ने शहरवासियों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल को आईएमईआई नंबर के आधार पर ट्रेस कर वापस उसके मालिक तक पहुंचा रहा है.

100 से अधिक गुम एवं चोरी हुए मोबाइल बरामद

थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल को फिर से बरामद करने के लिए कांस्टेबल रामचंद्र के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. अब तक यह स्पेशल साइबर टीम 100 से अधिक मोबाइल बरामद कर चुकी है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. कांस्टेबल रामचंद्र सिहाग दिन-रात एक कर लोगों तक उनके मोबाइल वापस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें-चूरू: पंजाब निवासी 2 शातिर डोडा पोस्त तस्कर पुलिस गिरफ्त में, 14 किलो डोडा पोस्त बरामद

कांस्टेबल रामचन्द्र सिहाग ने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, वह अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर पुलिस थाने में देकर अपना मोबाइल वापस पा सकते हैं. इस टीम ने पिछले 1 साल में 100 से ज्यादा मोबाइल बरामद कर वापस लौटा दिए हैं और वर्तमान में 50 मोबाइल की वापस लौटाने की प्रक्रिया जारी है.

वहीं, अपना गुम हुआ मोबाइल वापस पाकर लोग सरदारशहर पुलिस को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं. गुम हुआ मोबाइल वापस मिलने पर शहर के लीलाधर दानोदिया ने बताया कि सरदारशहर पुलिस की वजह से ही उनका महंगा मोबाइल उन्हें वापस मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details