चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है. इस वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इन आठ शिक्षकों में से पांच को बीएलओ का काम दे रखा है तो वहीं तीन अध्यापकों को नगर निकाय के चुनाव के लिए चुनाव शाखा में लगा रखा है. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से यहां क्लास रूम में बच्चे तो है, लेकिन टीचर्स नहीं आने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है.
बता दें कि इस समस्या को लेकर अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को भी शिकायत की, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बारिश के दिनों में स्कूल के सामने पानी भरने पर भी कई बार मजबूरी में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती थी. मौजूदा सत्र में ही जिला मुख्यालय पर खुले अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल के बच्चे फिलहाल पढ़ाई नहीं होने से परेशान है. फिलहाल स्कूल के 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज छह शिक्षक है.