ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में कैसे पढ़ेंग छात्र: राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में 14 टीचिंग स्टाफ, 8 चुनावी ड्यूटी में - शिक्षण कार्य बाधित

चूरू के जिला मुख्यालय के इंग्लिश मीडियम विद्यालय में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है. जिससे लगभग 250 बच्चों के शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

Churu news, चूरू की खबर
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 7:29 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम में नियुक्त 14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगा रखी है. इस वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले 250 से ज्यादा विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इन आठ शिक्षकों में से पांच को बीएलओ का काम दे रखा है तो वहीं तीन अध्यापकों को नगर निकाय के चुनाव के लिए चुनाव शाखा में लगा रखा है. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से यहां क्लास रूम में बच्चे तो है, लेकिन टीचर्स नहीं आने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है.

14 शिक्षकों में से आठ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव शाखा में लगी

बता दें कि इस समस्या को लेकर अभिभावकों ने जिला कलेक्टर को भी शिकायत की, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बारिश के दिनों में स्कूल के सामने पानी भरने पर भी कई बार मजबूरी में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती थी. मौजूदा सत्र में ही जिला मुख्यालय पर खुले अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल के बच्चे फिलहाल पढ़ाई नहीं होने से परेशान है. फिलहाल स्कूल के 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज छह शिक्षक है.

पढ़ें- स्पेशल: चूरू के मालचंद जांगिड़ परिवार ने चंदन शिल्पकला को देश-विदेश में दिलाई पहचान, राष्ट्रपति अब विनोद को देंगे शिल्प गुरु पुरस्कार

इन अध्यापकों की लगा रखी है डयूटी

जानकारी के अनुसार स्कूल के पांच शिक्षकों को बीएलओ का काम दे रखा है. जिनमें पंकज लांबा शारीरिक शिक्षक, गौरव ढाका लेवल प्रथम, अनिल लांबा कंप्यूटर टीचर, भवानी सिंह राठौड़ लेवल प्रथम और अशोक रोहिल को बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप रखी है. इसी तरह विजेंद्र सैनी विज्ञान, कमल रक्षक गणित और तेजपाल हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक को चुनाव शाखा में लगा रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details